Farmers Protest : खुफिया रिपोर्ट पर बोले Rakesh Tikait, कोई संदिग्ध हो तो जेल भेजो | वनइंडिया हिंदी

2020-12-12 615

Indian Farmers Union leader Rakesh Tikait was asked on Saturday whether the 'anti-national elements' had joined the movement? So he said that if the people of the banned institutions are seen around us, then the Central Intelligence should capture them and send them to jail. We do not see any such person among our agitators. If we find someone like this, we will expel them. In fact, according to intelligence sources, a report related to the farmer movement has been sent to the government. Reportedly, ultra-left leaders and pro-left wing extremist elements have hijacked the farmers' movement. Rakesh Tikait said that police and intelligence agencies must nab such people.

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से शनिवार जब यह पूछा गया कि क्या 'राष्ट्र-विरोधी तत्व' आंदोलन में शामिल हो गए हैं? तो उन्होंने कहा कि अगर बैन किए गए संस्थानों के लोग हमारे इर्द-गिर्द दिखाई दे रहे हैं तो सेंट्रल इंटेलिजेंस को उन्हें पकड़कर जेल भेजना चाहिए. हमें अपने आंदोलनकर्ताओं के बीच ऐसा कोई शख्स दिखाई नहीं दे रहा है. अगर हमें ऐसा कोई मिला तो हम उन्हें बाहर निकाल देंगे.दरअसल, खुफिया सूत्रों के अनुसार किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अल्ट्रा-लेफ्ट नेताओं और प्रो-लेफ्ट विंग के चरमपंथी तत्वों ने किसानों के आंदोलन को हाईजैक कर लिया है.इसी का जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस और खुफिया एजेंसियों को ऐसे लोगों को जरूर पकड़ना चाहिए।

#FarmersProtest #RakeshTikait

Free Traffic Exchange

Videos similaires